पत्र वड़े रेसिपी / Pathrode Recipe

पत्र वड़े रेसिपी
  • Prep Time
    6 Hour
  • Cook Time
    1 hr
  • Serving
    4
  • View
    664

यह कर्नाटक राज्य , especially मंगलौर और Malnad region में बनाई जाने वाली रेसिपी है Breakfast  या Snacks  के रूप में खाए जाने वाली रेसिपी बहुत टेस्टी बनती है इस रेसिपी को बनाने के लिए अरबी के पत्तो का use किया जाता है अरबी के पत्तो के ऊपर एक विशेष प्रकार का लेप लगाकर एक रोल बनाया जाता है इन रोल्स को स्टीम करके shallow fry  किया जाता है इसे आप बटर के साथ , चटनी के साथ या ऐसे ही खा सकते है पत्र वड़े रेसिपी (Pathrode) बनाने के लिए जो सामग्री चाहिए वो इस प्रकार है :-

Ingredients

पेस्ट बनाने की सामग्री

    Directions

    Step 1

    सबसे पहले एक गिलास चावल को धोकर उसमे धनिया ,चना दाल ,रहर दाल , जीरा को डालकर रात भर के लिए या ४-५ घंटे के लिए भिगो कर रख दीजिये।

    Step 2

    इस भिगोए हुए सामग्री में नारियल ,गुड़ ,बाढ़गे मिर्च, इमली पल्प नमक डालिये ।

    Step 3

    इस भिगोए हुए सामग्री में नारियल ,गुड़ ,बाढ़गे मिर्च, इमली पल्प नमक डालिये एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लीजिये।

    Step 4

    अरबी के पत्तो को धोकर उसका डंठल काट लीजिये

    Step 5

    उसके पत्तो के ऊपरी भाग पर जो पेस्ट बनाया है उसका एक लेप लगाइये

    Step 6

    इस पत्ते के ऊपर एक और पत्ता रख कर उस पर भी इसी प्रकार लेप् लगाइये।

    Step 7

    इस तरह से ४ पत्ते एक के ऊपर एक रख कर पेस्ट लगा देते है और उसका एक रोल बना लेते है।

    Step 8

    इन सभी रोल को स्टीमर में रखकर लगभग १ घंटे तक के लिए स्टीम कर लेते है।

    Step 9

    स्टीम हो जाने के बाद सभी रोल को स्टीमर से निकाल लीजिये।

    Step 10

    चाहे तो ऐसे ही इन रोल को क्रीम या बटर से खाये या इन रोल के छोटे छोटे टुकड़े काट ले।

    Step 11

    एक पैन लेकर उसमे तेल डालकर गर्म करे और रोल के छोटे छोटे टुकड़ो को पैन के ऊपर रख कर सैलो फ्राई कर ले।

    Step 12

    टुकड़े फ्राई हो जाने के बाद इसे भी क्रीम ,बटर, या चटनी के साथ खाये।

    Step 13

    आप भी अरबी के पत्तो का पत्र वड़े बनाइये और अपने अनुभव मेरे साथ शेयर कीजिये रेसिपी अच्छी लगे तो अपने फ्रेंड और फॅमिली में शेयर कीजिये।

    Conclusion

    टिप्स एंड ट्रिक्स :- पत्तो पर लगाने के लिए जो पेस्ट बनाया जाता है वो ज्यादा पतला नहीं होना चाहिए इसलिए पीसते समय धयान रखे की पेस्ट गाढ़ा ही रहे। पत्ते पर पेस्ट लगाते समय ध्यान रखे की पत्ते के हर तरफ से पेस्ट लगाए । स्टीमर में ज्यादा पानी डाले क्योकि रोल को लगभग एक घंटे तक पकाना है ऐसा न हो की बीच में पानी कम पड़ जाये । रोल को अच्छी तरह से पकाना चाहिए ,अगर रोल कम पका हुआ होगा तो खाते समय गले में itching होती है। उबले हुए रोल के टुकड़ो को डीप फ्राई करे या shallow fry करे ये आपकी इच्छा पर निर्भर करता है।

    You May Also Like

    Leave a Review

    Your email address will not be published. Required fields are marked *