- Cuisine: North Indian
- Difficulty: Hard

-
Prep Time30
-
Cook Time30
-
View219
Hallo दोस्तों आज मै आप को कचौरी बनाना बताने जा रही हु। कचौरी का नाम सुनते ही मुँह में पानी आ गया। बच्चों और बड़ो सभी को बहुत पसंद आती है कचौरी। इसको बनाने में उपयोग की गयी सामग्री है —
Ingredients
भरावन के लिए सामग्री
आटा लगाने की सामग्री
Directions
रात भर मूंग की दाल को भिगोकर रख दीजिये। सुबह मूंग की दाल का पानी निकाल दीजिये। कड़ाही में एक चम्मच तेल डालिये। तेल गरम होने के बाद उसमे सौंफ डालिये। जब सौंफ भूनने के बाद मूंग की दाल डालिये और अच्छे से भूनिये। दाल जब हल्का गुलाबी हो जाये तो सब मसाले और बेसन डालें और हल्का गुलबि होने तक भूनें। स्वाद अनुसार नमक डालकर मिक्स करें और कड़ाही गैस से उतार लें
एक थाली में मैदा लेकर उसमे अजवाइन, नमक ,तेल डालकर mix करें और पानी डालकर आटा अच्छे से सान लें। अब इस आटे की लोइयाँ बना ले। हर एक लोई में मसाला भर कर उसे अच्छे से बंद कर दें और कचौरी के आकर का बेल लें।
कड़ाही में तेल डालकर हल्का गरम होने पर कचौरीया डालें। धीमी आँच पे सेकें तो कचौरीया अच्छे से फूलती हैं हल्का गुलाबी होने पर कचौरी कड़ाही से बहार निकल लें गरमागरम कचौरी प्याज , मीठी चटनी, हरी चटनी डालकर परोसें।
Conclusion
Tips इस बात का धयान रखिये की कचौरीया धीमी आँच पर पकनी चाहिए नहीं तो कच्ची रह जाएगी। मसाला भरी हुई लोई को अच्छे से बंद कर देना चाहिए अन्यथा मसाला बहार आ जायेगा और मोयन थोड़ा ज्यादा डालना चाहिए जिससे कचौरीया soft बनती है।
You May Also Like





स्वादिस्ट गरमागरम कचौरी / Moong Dal Kachori
Ingredients
भरावन के लिए सामग्री
आटा लगाने की सामग्री
Follow The Directions

रात भर मूंग की दाल को भिगोकर रख दीजिये। सुबह मूंग की दाल का पानी निकाल दीजिये। कड़ाही में एक चम्मच तेल डालिये। तेल गरम होने के बाद उसमे सौंफ डालिये। जब सौंफ भूनने के बाद मूंग की दाल डालिये और अच्छे से भूनिये। दाल जब हल्का गुलाबी हो जाये तो सब मसाले और बेसन डालें और हल्का गुलबि होने तक भूनें। स्वाद अनुसार नमक डालकर मिक्स करें और कड़ाही गैस से उतार लें

एक थाली में मैदा लेकर उसमे अजवाइन, नमक ,तेल डालकर mix करें और पानी डालकर आटा अच्छे से सान लें। अब इस आटे की लोइयाँ बना ले। हर एक लोई में मसाला भर कर उसे अच्छे से बंद कर दें और कचौरी के आकर का बेल लें।

कड़ाही में तेल डालकर हल्का गरम होने पर कचौरीया डालें। धीमी आँच पे सेकें तो कचौरीया अच्छे से फूलती हैं हल्का गुलाबी होने पर कचौरी कड़ाही से बहार निकल लें गरमागरम कचौरी प्याज , मीठी चटनी, हरी चटनी डालकर परोसें।
Leave a Review