- Cuisine: North Indian
- Difficulty: Hard
-
Prep Time30
-
Cook Time1 hr
-
Serving4
-
View1,061
गाजर का हलवा सर्दियों के मौसम में सबसे ज्यादा बनाया जाता है गाजर का हलवा गाजर ,दूध ,शुगर,इलायची पाउडर,dry fruits डालकर बनाया जाता है Health के लिए भी अच्छा रहता है कई लोग इसमें दूध के बजाय खोवा डालकर बनाते है किसी भी विधि से बना हुआ हलवा taste में अच्छा लगता है बच्चे और बड़े सभी गाजर का हलवा पसंद करते है आप कटहल का हलवा try कर सकते है
तो चलिए बनाते है सब का मनपसंद स्वादिष्ट गाजर का हलवा। गाजर के हलवे को बनाने के लिए उपयोग की गयी सामग्री इस प्रकार है :-
Ingredients
Nutrition
Carrot nutritional value per 100gm
- Daily Value*
-
Total Fat 0.2g0%
-
Sodium 58mg2%
-
Potassium 235mg7%
-
Total Carbohydrates 8.2g3%
-
Dietary Fiber 3g12%
-
Protein 0.8g
-
Vitamin A341%
-
Calcium2.3%
Directions
सबसे पहले गाजर को अच्छी तरह से धो ले . अब गाजर को छील ले और एक बार फिर पानी से धो ले
अब एक कुकर ले उसमे थोड़ा पानी डालकर सभी छिली हुई गाजर दाल दे . कुकर का दक्कन बंद कर दे और एक सिटी बजने तक पकने दे .गैस बंद करके कुकर ठंडा होने दे .कुकर ठंडा हो जाने के बाद सभी गाजर निकाल ले , जब गाजर ठंडी हो जाये तो बारीक छेद वाले कद्दूकस से grate कर ले .
एक कड़ाही में १ १/२ लीटर दूध डाले और उसे तेज आंच पर लगातार चलाते रहे
जब दूध थोड़ा गाढ़ा हो जाये तो गैस धीमी कर दे दूध को लगातार चलाते हुए और गाढ़ा करके निकाल ले
अब एक कड़ाही ले उसमे दो चम्मच घी डाले , कद्दूकस किये हुए गाजर डाले और मध्यम आंच पर लगातार चलाते हुए पकाये . इस तरह से १० से १५ मिनट तक पकाये , अब चीनी और इलायची पाउडर दाल दे और लगातार चलाते रहे जब तक की पानी न सूख जाये
अब गाढ़ा किया हुआ दूध (खोवा) दाल दे , मिक्स करे , कुछ देर चलाये जब तक की खोवा अच्छी तरह से गाजर में मिक्स नहो जाए
पानी को अच्छी तरह सूखा कर हलवा गाढ़ा कर ले ऊपर से dry fruits दाल दे . एक चम्मच घी दाल दे . तैयार है स्वादिस्ट और healthy गाजर का हलवा
हलवा बहुत ही स्वादिस्ट बना है आप भी इस तरीके से स्वादिस्ट , टेस्टी और हेअल्थी गाजर का हलवा बनाइये. रेसिपी पसंद आये तो फॅमिली और फ्रैंड्स के साथ शेयर कीजिये .
Conclusion
पानी को अच्छी तरह सूखा कर हलवा गाढ़ा कर ले ऊपर से dry fruits दाल दे . एक चम्मच घी दाल दे . तैयार है स्वादिस्ट और healthy गाजर का हलवा tips हमेशा छोटे गाजर का ही प्रयोग करना चाहिए मोटे गाजर अंदर से कड़े होते है जिसक taste अच्छा नहीं लगता है गाजर हमेशा पतले वाले कद्दूकस से grate करना चाहिए जिससे हलुआ एकदम soft बनता है और मुँह में डालते ही घुल जाता है गाजर का हलवा बनाते समय हलवे को लगातार चलते रहना चाहिए नहीं तो हलवा नीचे से जल जायेगा और हलवे का taste ख़राब हो जायेगा दूध गाढ़ा करने के लिए जो कड़ाही या बरतन लेते है उसका बेस मोटा होना चाहिए नहीं तो दूध तली में जल्दी जलने लगता है मै बाजार के खोवा की बजाय घर का बना हुआ खोवा डालना पसंद करती हु . खोवा जयादा डाले तो हलुए का taste अच्छा लगता है गाजर उबाल देने से कद्दूकस करने में ज्यादा मेहनत नहीं लगती है और गाजर भी पक जाता है इसलिए फिर से कड़ाही में पकाने की जरुरत नहीं होती है
You May Also Like
स्वादिष्ट गाजर का हलवा / gajar ka Halwa
Ingredients
Follow The Directions
सबसे पहले गाजर को अच्छी तरह से धो ले . अब गाजर को छील ले और एक बार फिर पानी से धो ले
अब एक कुकर ले उसमे थोड़ा पानी डालकर सभी छिली हुई गाजर दाल दे . कुकर का दक्कन बंद कर दे और एक सिटी बजने तक पकने दे .गैस बंद करके कुकर ठंडा होने दे .कुकर ठंडा हो जाने के बाद सभी गाजर निकाल ले , जब गाजर ठंडी हो जाये तो बारीक छेद वाले कद्दूकस से grate कर ले .
एक कड़ाही में १ १/२ लीटर दूध डाले और उसे तेज आंच पर लगातार चलाते रहे
जब दूध थोड़ा गाढ़ा हो जाये तो गैस धीमी कर दे दूध को लगातार चलाते हुए और गाढ़ा करके निकाल ले
अब एक कड़ाही ले उसमे दो चम्मच घी डाले , कद्दूकस किये हुए गाजर डाले और मध्यम आंच पर लगातार चलाते हुए पकाये . इस तरह से १० से १५ मिनट तक पकाये , अब चीनी और इलायची पाउडर दाल दे और लगातार चलाते रहे जब तक की पानी न सूख जाये
अब गाढ़ा किया हुआ दूध (खोवा) दाल दे , मिक्स करे , कुछ देर चलाये जब तक की खोवा अच्छी तरह से गाजर में मिक्स नहो जाए
पानी को अच्छी तरह सूखा कर हलवा गाढ़ा कर ले ऊपर से dry fruits दाल दे . एक चम्मच घी दाल दे . तैयार है स्वादिस्ट और healthy गाजर का हलवा
हलवा बहुत ही स्वादिस्ट बना है आप भी इस तरीके से स्वादिस्ट , टेस्टी और हेअल्थी गाजर का हलवा बनाइये. रेसिपी पसंद आये तो फॅमिली और फ्रैंड्स के साथ शेयर कीजिये .