-
Prep Time30
-
View987
बाजार में बहुत से ब्रांड के रेडीमेट अदरक लहसुन के पेस्ट बने हुए मिलते है लेकिन बाजार जैसा ही अदरक लहसुन का पेस्ट घर पर ही बना ले तो .आज मैं आपको घर पर अदरक लहसुन का पेस्ट बनाने का तरीका बताती हु बस एक बार थोड़ी सी मेहनत करके पेस्ट बना लीजिये और १०-१५ दिन फ्रीज में रख कर यूज़ कीजिये . पेस्ट घर का बना हुआ है तो १०० % शुद्धता की गारंटी भी रहती है
घर के बने हुए मसाले try कीजिये
१. चटनी पाउडर रेसिपी
२. सांभर पाउडर रेसिपी
३. Puliyogare Powder Recipe
पेस्ट बनाने के लिए जो सामग्री चाहिए वो इस प्रकार है :-
Ingredients
Directions
सबसे पहले लहसुन को छील लीजिये .अगर लहसुन छीलने में दिक्क्त हो तो लहसुन की कलियों को पानी में १/२ घंटे के लिए भिगो दीजिये जिससे लहसुन के छिलके फूल जायेंगे और अब इनका छिलका उतारिये आराम से छील जायेगा
सभी लहसुन का छिलका उतर जाने के बाद छिले हुए लहसुन को १/२ घंटे के लिए घूप में रख दीजिये क्योकि पानी में भिगोया था इसलिए सुखाना जरूरी है
अदरक को भी पहले अच्छी तरह से धोकर उसका छिलका उतार दीजिये
अदरक का छिलका उतरने के बाद फिर से पानी से धोकर धूप में १/२ घंटे सूखने के लिए रख दीजिये
अब लहसुन और अदरक को मिक्सी जार में लेकर बिना पानी डाले एक पेस्ट बना लीजिये
पेस्ट को हाथ मत लगाइये एक साफ सुथरे और सूखे चम्मच से अलट पलट कर पेस्ट बना लीजिये क्योकि पानी का यूज़ नहीं हो रहा है इसलिए पीसने में थोड़ी सी परेशानी हो सकती है इसलिए छोटे वाले मिक्सी जार में पीसिये
जब पेस्ट बन जाये तो २ चम्मच सिरका डालकर मिक्स कर दीजिये
बन गया अदरक लहसुन का पेस्ट .इसे किसी साफ सुथरे बॉटल में भरकर फ्रीज़ में रख दीजिये और १० से १५ दिन तक आराम से इस्तेमाल कीजिये
You May Also Like
अदरक लहसुन का पेस्ट / Home Made Ginger Garlic Paste
Ingredients
Follow The Directions
सबसे पहले लहसुन को छील लीजिये .अगर लहसुन छीलने में दिक्क्त हो तो लहसुन की कलियों को पानी में १/२ घंटे के लिए भिगो दीजिये जिससे लहसुन के छिलके फूल जायेंगे और अब इनका छिलका उतारिये आराम से छील जायेगा
सभी लहसुन का छिलका उतर जाने के बाद छिले हुए लहसुन को १/२ घंटे के लिए घूप में रख दीजिये क्योकि पानी में भिगोया था इसलिए सुखाना जरूरी है
अदरक को भी पहले अच्छी तरह से धोकर उसका छिलका उतार दीजिये
अदरक का छिलका उतरने के बाद फिर से पानी से धोकर धूप में १/२ घंटे सूखने के लिए रख दीजिये
अब लहसुन और अदरक को मिक्सी जार में लेकर बिना पानी डाले एक पेस्ट बना लीजिये
पेस्ट को हाथ मत लगाइये एक साफ सुथरे और सूखे चम्मच से अलट पलट कर पेस्ट बना लीजिये क्योकि पानी का यूज़ नहीं हो रहा है इसलिए पीसने में थोड़ी सी परेशानी हो सकती है इसलिए छोटे वाले मिक्सी जार में पीसिये
जब पेस्ट बन जाये तो २ चम्मच सिरका डालकर मिक्स कर दीजिये
बन गया अदरक लहसुन का पेस्ट .इसे किसी साफ सुथरे बॉटल में भरकर फ्रीज़ में रख दीजिये और १० से १५ दिन तक आराम से इस्तेमाल कीजिये